हाथरस के सिकंद्राराऊ में कासगंज रोड स्थित गांव बरतर खास में मंगलवार शाम को एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नेत्रपाल के 14 वर्षीय पुत्र अमरपाल के रूप में हुई है। अमरपाल गांव के तालाब में अपनी भैंसों को नहला रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई और शोर मचाया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। लेकिन जब तक वे तालाब तक पहुंचे, अमरपाल पानी में डूब चुका था। लोगों ने उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के सदस्य सदमे में हैं। डियर शाम परिवार के लोगों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।