हाथरस में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला थाने में एक पिता ने अपनी बेटी के दामाद समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। हसायन कोतवाली क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता के अनुसार 11 मार्च 2024 को बेटी की शादी हुई थी। ससुराल वाले एक बाइक, सोने की चेन और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ मारपीट की गई और उसे भूखा-प्यासा रखा गया। आरोप है कि 9 जुलाई की रात दामाद ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की और विरोध पर बुरी तरह पीटा। पीड़िता की छह माह की एक बेटी भी है। महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।