हाथरस में दो ट्रक चालकों की मौत:आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक

Oct 6, 2025 - 12:00
 0
हाथरस में दो ट्रक चालकों की मौत:आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक
हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। पराग डेयरी के पास एक खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों में से एक की पहचान सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बढार निवासी 55 वर्षीय यासीन पुत्र किशन खां के रूप में हुई है। जो वर्तमान में सादाबाद कस्बे में रह रहा था। वह अलीगढ़ से ट्रक लेकर वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि उसे झपकी आने के कारण उसका ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया। दूसरे ट्रक चालक की नहीं हो पाई पहचान दूसरे मृतक ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वह तमिलनाडु का बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की सूचना मिलने पर यासीन के परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। यासीन अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0