हाथरस के सिकंदराराऊ में आज शुक्रवार शाम एक दुखद घटना में बिजली लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। घटना कासगंज रोड से कपासिया मार्ग पर स्थित गांव टीकरी खुर्द में हुई। मृतक की पहचान राहुल (28) पुत्र सोनपाल निवासी गांव नावली थाना सिकंद्राराऊ के रूप में हुई है। वह कासगंज रोड स्थित नगला जलाल विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर संविदा कर्मी था। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे राहुल गांव टीकरी खुर्द में खराब बिजली की सूचना पर मरम्मत करने गया था। काम करते समय अचानक तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घायल राहुल को तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीओ युसूफ हुसैन ने बताया कि गांव में दो प्रकार की बिजली लाइनें काम करती हैं - एक नलकूप वाली और दूसरी सामान्य लाइन। राहुल किस लाइन पर काम कर रहा था और काम के दौरान लाइन में करंट कैसे प्रवाहित हुआ, इसकी जांच की जा रही है।