हाथरस के मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव खरगू में रविवार सुबह एक मकान का छज्जा गिरने से चार लोग घायल हो गए। मलबे में दबने वालों में 60 वर्षीय राजवती, 30 वर्षीय कविता (पत्नी संतोष), और उनके दो बच्चे—9 वर्षीय प्रतीक व 7 वर्षीय पवन शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सभी ने मिलकर मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला। परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों की मदद से चारों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वृद्धा की हालत गंभीर, अलीगढ़ रेफरराजवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, छज्जा अचानक गिरा, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।