हाथरस में मिला युवक का शव:मथुरा से लौटते समय लापता हुआ था, एक्सीडेंट की आशंका

Oct 18, 2025 - 18:00
 0
हाथरस में मिला युवक का शव:मथुरा से लौटते समय लापता हुआ था, एक्सीडेंट की आशंका
सिकंदरा राऊ में अकराबाद थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक पवन उर्फ बबलू का शव मिला है। सिकंद्राराऊ के बसई वाबस गांव निवासी पवन की पहचान उसके परिवारजनों ने की है। पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत किसी वाहन की टक्कर से हुए एक्सीडेंट के कारण हुई है। अकराबाद पुलिस को यह शव कुछ दिन पहले मिला था। शव की शिनाख्त न होने के कारण उसे सुरक्षित रखवा दिया गया था और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। शुरुआती जांच में शव घायल अवस्था में होने और चोट लगने के निशान मिले थे, जिससे वाहन से दुर्घटना होने का अनुमान लगाया गया। पवन उर्फ बबलू रोजाना अपने गांव से मथुरा मजदूरी करने के लिए ट्रेन से जाता था। 14 तारीख को भी वह मजदूरी के लिए मथुरा गया था। सुबह करीब 11 बजे उसकी अपनी पत्नी से बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसे काम नहीं मिला है और वह वापस गांव आ रहा है। ट्रेन न मिलने पर वह मथुरा से बस से घर के लिए निकला था। जब पवन रात तक घर नहीं पहुंचा, जिनमें उसकी पत्नी और भाई और परिवारजन चिंतित हो गए। उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आया। परिवार ने मथुरा और हाथरस सहित कई जगहों पर उसकी तलाश की। बाद में, सिकंदराराऊ और मथुरा थानों में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और उसकी फोटो व जानकारी फेसबुक पर साझा की गई। फेसबुक पर पवन की गुमशुदगी की सूचना वायरल होने के बाद, उसके परिवार को किसी ने फोन कर बताया कि अकराबाद थाने में एक अज्ञात शव रखा है, जिसका एक्सीडेंट हुआ है। इस जानकारी पर परिवार अकराबाद थाना पहुंचा और शव देखकर पवन की शिनाख्त की। पवन उर्फ बबलू के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी असामयिक मृत्यु से उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । सिकंदरा राऊ कोतवाली प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0