हाथरस में मंडी समिति परिसर, अलीगढ़ रोड पर एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 800 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। यह कैंप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय हाथरस और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशन में आयोजित हुआ। कैंप का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया। संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय-हाथरस की शालिनी कटियार और उनकी टीम ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में मंडी परिषद सहित आसपास के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। डॉक्टरों और काउंसलरों ने टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस और सिफलिस के लक्षण और उनके निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप से जोखिम वाले व्यक्तियों में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस और क्षय रोग के लक्षणों की स्क्रीनिंग पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस मेगा स्वास्थ्य कैंप में सामान्य जांच, बीपी जांच, शुगर, हेपेटाइटिस के साथ-साथ टीबी और एचआईवी की जांच भी की गई। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुशा गावर, डॉ. अंकित, डॉ. सतीश, फार्मासिस्ट, प्रबंधक शालिनी कटियार, काउंसलर महिमा श्रीवास्तव, संजय यादव, चंद्रकांता, लक्ष्मी, कल्पना मिश्रा, प्रवीण कौशिक, एसटीआई काउंसलर रजनी शर्मा, एलटी दिलीप शर्मा, मुकेश एलटी, आसिफ एलटी और एसएसके ओआरडब्ल्यू कमर जहां, लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर नगर पंचायत की सभी आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।