हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी राधे में खेत में काम करने गए एक 45 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक खेत में आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाई गई विद्युत झटका मशीन के तारों में उलझ गया था। मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह के पुत्र 45 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। वह कल दिन में खेती करने खेत पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका शव करीब 10 घंटे तक खेत में पड़ा रहा। काफी देर बाद जब परिवार के लोग उसे तलाशने खेत पर पहुंचे, तो राजकुमार झटका मशीन के तारों में उलझा हुआ मृत मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा... मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार, राजकुमार ने अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर विद्युत प्रवाहित तार लगा रखे थे। इन तारों में झटका मशीन के माध्यम से करंट प्रवाहित होता था। राजकुमार अपने पीछे दो छोटी बच्चियों को छोड़ गया है।