हाथरस में रात में 45 मिनट तक बारिश:कई इलाकों में घुटने तक पानी भरा, बिजली गुल, लोग परेशान

Jul 3, 2025 - 00:00
 0
हाथरस में रात में 45 मिनट तक बारिश:कई इलाकों में घुटने तक पानी भरा, बिजली गुल, लोग परेशान
हाथरस में रात्रि पौने 10 बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 45 मिनट तक हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। शहर के मोहनगंज, मुरसान गेट, चामड़ गेट, जलेसर रोड, लाला का नगला, जागेश्वर, विद्यापति नगर, नाई का नगला, कर्बला रोड सहित ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया। जलभराव के साथ ही अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। कई स्थानों पर विद्युत लाइनों में फॉल्ट की सूचना मिली। कई स्थानों पर लाइनों में फॉल्ट दिन में मौसम का मिजाज बदलता रहा। कभी घने बादल छाए तो कभी धूप निकली। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले दिन की तुलना में तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई। जलभराव और बिजली गुल होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0