हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर स्थित बिजली कॉटन मिल रेलवे फाटक सोमवार सुबह से अनुरक्षण कार्य के कारण बंद रहा। इस वजह से नगला अलगर्जी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को अलीगढ़ रोड से मथुरा-बरेली रोड तक पहुंचने के लिए लगभग 4 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। उन्हें बागला कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग या तालाब चौराहा ओवरब्रिज से होकर आना-जाना करना पड़ा। रेलवे ट्रैक के अनुरक्षण के लिए रविवार सुबह से ही रेलवे क्रॉसिंग संख्या 307ए पर मशीनों से काम शुरू किया गया था, जिसके चलते फाटक को बंद रखा गया। इस दौरान मथुरा-बरेली मार्ग से आगरा-अलीगढ़ रोड को जोड़ने वाला शॉर्टकट रास्ता भी पूरी तरह बंद रहा। यह रेलवे फाटक हाथरस शहर का व्यस्त मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। फाटक बंद होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर लगाने के कारण असुविधा झेलनी पड़ी।