हापुड़ में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सरावनी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया। ग्रामीणों ने पानी की उपलब्धता, आवासीय योजनाओं के तहत मकान, शौचालय और जलभराव की समस्याएं बताईं। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ देने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही के लिए ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी और ग्राम प्रधान को एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों के टीकाकरण अभियान चलाने को कहा। कुपोषित बच्चों को पोषित श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। पानी की टंकी में लीकेज की समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से नाली और तालाब की नियमित सफाई कराने को कहा। आंगनवाड़ी में पानी, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, उप जिलाधिकारी इला प्रकाश, थाना प्रभारी विजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और ग्रामवासी मौजूद रहे।