हापुड़ में जर्जर मकान का प्लास्टर गिरा:पिता-पुत्री मलबे में दबे, सोते समय हुआ हादसा

Jun 25, 2025 - 12:00
 0
हापुड़ में जर्जर मकान का प्लास्टर गिरा:पिता-पुत्री मलबे में दबे, सोते समय हुआ हादसा
हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम में मंगलवार देर रात एक मकान के लेंटर का प्लास्टर गिर गया। इस हादसे में मकान में सो रहे पिता और उनकी पुत्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला नबी करीम निवासी सोनू अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते हैं। मंगलवार रात को जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी लेंटर का प्लास्टर गिर गया। मलबे की चपेट में आने से सोनू और उनकी पुत्री घायल हो गए। हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए। पुलिस कर रही मामले की जांच स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस कारण मकान की मरम्मत और रखरखाव नहीं हो पा रहा था। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अवधेश माहौर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायल पिता-पुत्री की हालत अब स्थिर है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0