हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। हाफिजपुर थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, चोरी किए गए लगभग एक किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और चोरी करने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में घायल बदमाशों की पहचान ताहिर पुत्र इलियास (निवासी ग्राम सलाई, थाना हापुड़ देहात) और सुल्तान पुत्र शेरदीन (निवासी मौहल्ला सदीकपुरा, थाना पिलखुवा) के रूप में हुई है। तीसरे गिरफ्तार आरोपी का नाम फाजिल पुत्र इलियास (निवासी ग्राम सलाई, थाना हापुड़ देहात) बताया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी और चोर हैं। आरोपी ताहिर के खिलाफ चोरी के आठ मामले दर्ज पाए गए हैं। अन्य दो अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। यह कार्रवाई 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत की गई है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।