हापुड़ में बर्तन कारोबारी ने की आत्महत्या:जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

Nov 2, 2025 - 12:00
 0
हापुड़ में बर्तन कारोबारी ने की आत्महत्या:जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ के कसेरठ बाजार में 75 वर्षीय बर्तन कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक कसेरठ बाजार निवासी वेदप्रकाश (75) वह कई वर्षों से बर्तनों का कारोबार कर रहे थे। रविवार तड़के उन्होंने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सुबह उनकी पुत्रवधू श्वेता चाय देने के लिए कमरे में गई तो तब मामले की जानकारी हुई। मामले की जांच में जुटी पुलिस जिस पर उन्होंने शोर मचाया तो बेटा अंकुर भी वहां पहुंचा।परिजनों को जानकारी होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। प्रथम दृश्यता मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। परिवार में ही उनका जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस ने आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वेदप्रकाश एक शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0