हापुड़ में महिला थाने पहुंचे ADG:सलामी लेने के बाद थाने के दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की

Sep 25, 2025 - 12:00
 0
हापुड़ में महिला थाने पहुंचे ADG:सलामी लेने के बाद थाने के दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चल रहे मिशन शक्ति 5.0 की समीक्षा के लिए अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर ने हापुड़ पहुंचकर डायट स्थित महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे एडीजी ने सलामी लेने के बाद थाने के दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की। एडीजी ने महिला पुलिसकर्मियों से मिशन शक्ति 5.0 के तहत पिछले तीन दिनों में की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने पाया कि जागरूकता कार्यक्रमों पर तो ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान की पहुंच बढ़ाने की आवश्यकता है। एडीजी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान एक महीने तक चलेगा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी गांवों, शहरी वार्डों, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगी। हेल्पलाइन नंबर 112 और 1090 के बारे में जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पिंक बूथ स्थापना, महिला बैरक व्यवस्था और स्वावलंबन कैंप जैसी योजनाओं की जानकारी हर स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्टोरी टेलिंग सत्र और प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0