हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह रोड पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में 20 से अधिक लोग एक युवक को सड़क पर गिराकर पीटते हुए दिख रहे हैं। आसपास खड़े लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम ईदगाह रोड पर कुछ युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उनके दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक को एक दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर पीटा। जैसे तैसे वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की। फ़िलहाल मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस हरकत में आई है। सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान कर ली गई है और घटना में शामिल सभी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।