हापुड़ में 11.48 लाख की साइबर ठगी:व्यापारी ने नहीं किया कोई लेनदेन, 5 बार में निकाले पैसे

Jul 15, 2025 - 12:00
 0
हापुड़ में 11.48 लाख की साइबर ठगी:व्यापारी ने नहीं किया कोई लेनदेन, 5 बार में निकाले पैसे
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने कुल 11.48 लाख रुपये निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल के HDFC बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने कुल 11.48 लाख रुपये निकाल लिए। घटना 9 जुलाई को शुरू हुई। पहले दिन तीन अलग-अलग लेनदेन में 3.48 लाख रुपये निकाले गए। इनमें 2.68 लाख, 63 हजार और 17 हजार रुपये शामिल थे। दो दिन बाद 11 जुलाई को दो और लेनदेन हुए। इनमें 5 लाख और 3 लाख रुपये निकाले गए। मनीष को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्हें दो अलग-अलग कॉल आए। कॉल करने वालों ने 5 लाख और 3 लाख रुपये के चेक जारी करने के बारे में पूछा। मनीष ने इन लेनदेन से इनकार किया। खाते की जांच करने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते से 11.48 लाख रुपये गायब हो चुके हैं। पीड़ित ने तुरंत बैंक अधिकारियों से संपर्क किया। बैंक ने पुष्टि की कि यह साइबर ठगी का मामला है। मनीष ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी नजीर खान के अनुसार, अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0