हापुड़ में हाईवे-09 पर कारोबारी के मुनीम से 85 लाख रुपए की लूट के मामले में जांच लगातार जारी है। घटना के 10 दिन बाद लूट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है। बाइक सवार फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से लूट की घटना को अंजाम देते हैं। बैग बचाने के चक्कर में मुनीम बाइक लेकर गिर जाते हैं। फिर आरोपी तमंचे की नोक पर बैग छीनकर फरार हो जाते हैं। बाइक के आगे चल रही कार को भी पुलिस ने संदिग्ध माना है। कार की भी छानबीन की जा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, गाजियाबाद समेत आसपास के कई जिलों में लगातार दबिश दी जा रही है। घटना 15 दिसंबर को पिलखुवा के सरस्वती फ्लाईओवर के पास हुई थी। पहले लूट की तीन तस्वीरें देखें... अब जाने क्या है पूरा मामला हापुड़ में 15 दिसंबर को हाईवे पर बदमाशों ने बाइक सवार चीनी व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपए की लूट की थी। मुनीम लेन-देन के पैसे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी पिलखुवा हाईवे पर बदमाशों ने बाइक से उसका पीछा किया। टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। कनपटी पर तमंचा सटाकर उसे धमकाया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पीड़ित को सरस्वती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अजय पाल चीनी के कारोबारी के यहां मुनीम का काम करते हैं नोएडा के दादरी निवासी अजय पाल (42) घी-तेल और चीनी के बड़े कारोबारी गोपाल के यहां मुनीम का काम करते हैं। अजय पाल ने बताया- सोमवार को वे बाइक से फुटकर व्यापारियों से कलेक्शन करने निकले थे। करीब 85 लाख रुपए का पेमेंट कलेक्ट किया था। कलेक्शन करने के बाद वापस ऑफिस लौट रहे थे। दोपहर करीब 2.30 बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पिलखुआ थाना क्षेत्र में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से सफेद अपाचे बाइक पर दो बदमाश हेलमेट पहने आए। उन्होंने अजय की बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह बाइक समेत गिर गए। गिरते ही बदमाशों ने पहले उन्हें पीटा। फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर पैसों से भरा पिठ्ठू बैग छीन लिया। इसके बाद तमंचे की बट से सिर पर वार करके बैग लेकर पिलखुवा में नहर की पटरी से होते हुए वे जारचा-दादरी की ओर भाग गए। पैर में चोट लगने की वजह से अजय उनका पीछा नहीं कर पाए। लूट के दौरान घायल अजय पाल को स्थानीय लोगों की मदद से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर और पैर में चोट लगी है। उनकी हालत ठीक है। हर हफ्ते करते थे कलेक्शन मुनीम अजय पाल ने बताया कि वह हफ्ते में एक बार स्थानीय व्यापारियों से कलेक्शन करते हैं। इसके बाद पैसे को लेकर ऑफिस जाते हैं। अगले दिन पैसे बैंक में या फिर अपने मालिक कारोबारी गोपाल के पास जमा करा देते हैं। वह काफी समय से यह काम कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक फुटेज के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। सीसीटीवी में बदमाशों को बुलंदशहर की ओर जाते हुए देखा गया है। लूट में सिर्फ दो नहीं, बल्कि दो से अधिक कार सवार बदमाश शामिल हो सकते हैं। बाइक सवार बदमाशों के साथ एक संदिग्ध कार भी घटना के दौरान आसपास मौजूद थी। आशंका जताई जा रही है कि इस कार में बैठे बदमाश बैकअप के तौर पर तैनात थे। पुलिस ने उस संदिग्ध कार को भी ट्रेस किया है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि घटना की जांच के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच चल रही है। मुनीम से भी पैसों और बदमाशों के बारे में डिटेल ली जा रही है। सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... लखनऊ में कार-स्कूटी वाले गमले चुरा ले गए, VIDEO, योगी ने चेताया था, फिर भी नहीं माने लोग; PM के कार्यक्रम में रखे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के लिए प्रेरणा स्थल और उसके आसपास के इलाके को कई राज्यों के फूलों से सजाया गया। पीएम के जाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों ने सजावट में लगे गमले चोरी कर लिए। पढ़ें पूरी खबर...