हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ढाना गांव में बुधवार शाम एक तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, ढाना गांव के कुछ लोग बुधवार शाम कार से फत्तापुर के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्हें चकरोड के पास एक तेंदुआ नजर आया। ग्रामीणों ने तुरंत अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया। उल्लेखनीय है कि गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए का दिखना अब आम बात हो गई है। इससे पहले अठसैनी और नवादा नहर पटरी पर भी कई बार तेंदुए देखे जा चुके हैं। एक बार तो तीन तेंदुए एक साथ दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग के क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से तेंदुआ देखे जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए उनकी टीम सक्रिय रूप से लगी हुई है।