हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सरावनी बाड़ली गांव में सोमवार सुबह को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ड्रोन खेत में गिर गया। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास घेराबंदी कर दी ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके। अधिकारियों ने ड्रोन के मॉडल, उसकी बनावट और उस पर लगे कैमरे व अन्य उपकरणों की बारीकी से जांच की। पुलिस कर रही मामले की जांच जानकारी के मुताबिक गांव सरावनी बाड़ली में ग्रामीण अजहर के खेत में एक ड्रोन पड़ा हुआ था। ड्रोन मिलने की सूचना पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ड्रोन किसी सरकारी एजेंसी, सुरक्षा बल या किसी निजी व्यक्ति का था। पुलिस ने ड्रोन को तकनीकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि ड्रोन की उत्पत्ति और उसके उपयोग के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि जांच में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है।