शामली के थाना भवन क्षेत्र में जलालाबाद चौकी के पास स्थित ओरा होटल में अवैध गतिविधियों का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने होटल में नाबालिग लड़कियों के शोषण की शिकायत की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि होटल में प्रतिदिन 50 से 100 लड़कियों को लाया जाता है। इनमें नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। लड़कियों को पहले बहला-फुसलाकर होटल में लाया जाता है। फिर उन्हें अवैध धंधे में शामिल किया जाता है। होटल की गतिविधियों से इलाके का माहौल खराब हो रहा निवासियों ने बताया कि होटल की गतिविधियों से इलाके का माहौल खराब हो रहा है। स्थानीय लड़कियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन होटल मालिक के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलालाबाद चौकी प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि होटल संचालक के पास लाइसेंस होने के कारण वे कार्रवाई नहीं कर सकते। इस पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।