04 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर:VDA ने डाफी इलाके में की कार्रवाई

May 30, 2025 - 15:00
 0
04 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर:VDA ने डाफी इलाके में की कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक बाद फिर अपना बुलडोजर अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। वीडीए का प्रवर्तन दल नगवां/भेलूपुर वार्ड के डाफी इलाके में पहुंचा। वीडीए जोनल अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि डाफी में दलित बस्ती के पास 04 बीघे में बबलू पांडेय और उनके पार्टनर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे थे। उन्होंने वीडीए से प्लाटिंग के लिए कोई लेआउट पास नहीं कराया था। पुलिस फोर्स की मौजदगी में वीडीए के प्रवर्तन दल ने बुलडोजर से 04 बीघे में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। बबलू पांडेय और अन्य को नोटिस नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के तहत जारी की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0