10 दिन तक मोर्चरी में रखा रहा लावारिस शव:वृंदावन पुलिस ने एंट्री तक नहीं कराई, मामले की जांच जारी

Jun 23, 2025 - 12:00
 0
10 दिन तक मोर्चरी में रखा रहा लावारिस शव:वृंदावन पुलिस ने एंट्री तक नहीं कराई, मामले की जांच जारी
मथुरा के पोस्टमार्टम गृह में एक शव 10 दिन तक बिना किसी रिकॉर्ड के पड़ा रहा। यह मामला वृंदावन थाना पुलिस की लापरवाही का है। 13 जून की शाम को एक होमगार्ड 60 वर्षीय वृद्ध का शव लेकर मोर्चरी में पहुंचा। उसने शव रखा और चला गया। पोस्टमार्टम गृह का संचालन करने वाली सेवार्थ संस्थान के प्रबंधक श्याम ठाकुर ने शव को फ्रीजर में रखवाया। लेकिन तब तक शव खराब हो चुका था। कई दिन बीत गए, पर किसी थाने से कोई पुलिसकर्मी एंट्री कराने नहीं आया। श्याम ठाकुर ने सभी थानों से संपर्क किया। हर जगह से एक ही जवाब मिला कि उन्होंने कोई शव नहीं भेजा। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन पुलिस चौकी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पोस्टमार्टम इंचार्ज श्याम ठाकुर ने बताया कि जब 13 तारीख को इस सब को होमगार्ड और कुछ व्यक्ति रखने के लिए आए थे। वह सब सीसीटीवी में कैद हुआ है लेकिन उन्हें पहचान में यह नहीं आया कि यह कैसे थाने से संबंधित हैं । जब मामले की जानकारी पुलिस और अधिकारियों को दी और सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि शव वृंदावन थाने से लाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है बताया गया है कि देर शाम आने वाले शवों को पोस्टमार्टम पर रखने के लिए सिविल लाइन चौकी पर दूसरी चाबी रहती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0