UPITS 2025 चौथे दिन 1 लाख 34 हजार 938 दर्शक पहुंचे। जिनमें 36,307 बी2बी और 98,631 बी2सी विजिटर्स शामिल हुए। इस तरह पहले चार दिनों में 4 लाख 467 लोगों ने इस मेले का दौरा किया। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025)के इस चौथे दिन का फोकस रोजगार सृजन, कौशल विकास और स्वदेशी वस्त्रों के संवर्द्धन पर रहा। चौथे दिन तक इस आयोजन को विदेशी खरीदारों और भारतीय विक्रेताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। जिसके परिणामस्वरूप 1000 से अधिक समझौता (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए। लगभग 400 करोड़ रुपए की व्यवसायिक पूछताछ उत्पन्न हुई। फियो के अध्यक्ष एससी रल्हन ने कहा कि पिछले चार दिनों में इस शो ने 1,800 से अधिक बी2बी बैठकों को सफलतापूर्वक संभव बनाया है। जिनमें 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीदार और उत्तर प्रदेश के 2,000 से अधिक विक्रेता शामिल हुए। चार दिन में कुल 500 करोड़ का पूछताछ किया गया। कारोबारी गतिविधियां समाप्त के साथ सजा सांस्कृतिक मंच जैसे-जैसे कारोबारी गतिविधियां समाप्त हुईं। इंडिया एक्सपो सेंटर एक सांस्कृतिक मंच में बदल गया। दर्शकों ने लोक और शास्त्रीय प्रस्तुतियों का आनंद लिया, जिनमें ब्रज का ऊर्जावान मयूर नृत्य और बुंदेलखंडी लोक नृत्य विशेष आकर्षण रहे। 18 हॉल में कुल 2,158 प्रदर्शकों ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया। इनमें से 25 श्रेणियों में 72 प्रदर्शकों और विभागों को उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री, राकेश सचान द्वारा सम्मानित किया गया। अलग-अलग हॉल में संस्थानों को मिला पुरस्कार
हॉल 1, 3 और 4 में, UPSIDA, UP INVEST, SWITCH Mobility, GNIDA, YEIDA और VIVO / ITI जैसे प्रमुख संस्थानों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, ODOP पवेलियन, UPNEDA, संस्कृति विभाग, और UP पुलिस (जिसे 'रियल टाइम अट्रैक्शन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया) ने भी प्रशंसा बटोरी। हॉल 5, 6 और 7 में, RAPHE, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, AKTU, UPEIDA, Tata Power, UPSDM, NTPC, Power Grid, Amrit 2.0, और UP पर्यटन विभाग को उनके बेहतरीन डिस्प्ले के लिए सराहा गया। जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य जल स्वच्छता मिशन और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन भी सम्मानित हुए, साथ ही DS Group, Dasnac, और नोएडा प्राधिकरण को भी पहचान मिली। हॉल 8 में, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रमुख खिलाड़ियों जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, मेदांता, KDSG, शारदा अस्पताल, ERA एजुकेशनल ट्रस्ट, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, और ICAI को सम्मानित किया गया। हस्तशिल्प और निर्यात से संबंधित हॉलों में भी प्रतिभा को सम्मानित किया गया। हॉल 9 में ज़िघराना (कन्नौज), हैंडीक्राफ्ट टाउन (मुरादाबाद) और श्री बांके बिहारी हैंडीक्राफ्ट्स (मुरादाबाद) को सराहा गया। हॉल 10 में वर्ल्ड वाइड एक्सपोर्टर्स सेंटर (संभल), एमके होम (फिरोजाबाद) और कलरफुल ऑरा (गाजियाबाद) को पुरस्कार मिले।