10वीं पास छात्र का शव बांध में मिला:ललितपुर में घूमने निकला 15 साल का किशोर डूबा, खेत में मिले कपड़े

Jun 15, 2025 - 18:00
 0
10वीं पास छात्र का शव बांध में मिला:ललितपुर में घूमने निकला 15 साल का किशोर डूबा, खेत में मिले कपड़े
ललितपुर में एक 15 वर्षीय छात्र की मौत की खबर सामने आई है। शनिवार से लापता अनिकेत सिंह का शव रविवार दोपहर गोविंद सागर बांध में मिला। वह 14 जून की सुबह घूमने के लिए घर से निकला था। दोपहर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। कहीं पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को स्थानीय लोगों ने गोविंद सागर बांध में एक शव को तैरते देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान अनिकेत के रूप में हुई। बांध के पास खेतों में उसके कपड़े मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार अनिकेत दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा पास की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह अभी जांच का विषय है कि अनिकेत बांध तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0