1132 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन रोका:310 को सेवा समाप्ति का नोटिस, फेस रिकगनाईजेशन में लापरवाही

Jun 26, 2025 - 18:00
 0
1132 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन रोका:310 को सेवा समाप्ति का नोटिस, फेस रिकगनाईजेशन में लापरवाही
हरदोई में पोषाहार वितरण में फेस रिकगनाईजेशन और ई-केवाईसी अनिवार्य करने के निर्देशों का पालन न करने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 1132 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोक दिया है। साथ ही 310 कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति नोटिस जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और पंजीकृत बच्चों को पोषाहार देने के लिए फेस रिकगनाईजेशन और ई-केवाईसी अनिवार्य है। सभी लाभार्थियों का एफआरएस एप पर फोटो और डेटा फीड करना था। कार्यकत्रियों को 30 जून तक 100 प्रतिशत डेटा फीड करने के निर्देश दिए गए थे। विभिन्न विकास खंडों में कार्रवाई की गई है। अहिरोरी में 25, बावन में 20, भरखनी में 22, बिलग्राम में 19, हरदोई शहर में 3, हरियावां में 21, हरपालपुर में 7, कछौना में 4, कोथावां में 37, मल्लावां में 1, पिहानी में 33, सांडी में 29, संडीला में 22, शाहाबाद में 38, सुरसा में 9, टड़ियावां में 14 और टोंडरपुर में 6 कार्यकत्रियों को नोटिस दिया गया है। यह कार्रवाई जुलाई 2025 से लागू होने वाली नई व्यवस्था के तहत की गई है। इस व्यवस्था में फेस रिकगनाईजेशन और ई-केवाईसी के माध्यम से पोषाहार वितरण अनिवार्य किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0