लखनऊ के देवा रोड स्थित कांतिपुरम में विधायक कोठी के सामने अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट के चलते मंगलवार सुबह करीब 7 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही। करीब 12 घंटे बाद शाम को बिजली बहाल हो सकी, लेकिन इस दौरान कांतिपुरम कॉलोनी, काशी नगर, बालाजीपुरम, आदर्श नगर 1, 2 और 3 समेत आसपास के कई इलाकों की लगभग 20,000 आबादी गर्मी में बेहाल रही। स्थानीय लोगों को न सिर्फ तेज गर्मी से जूझना पड़ा, बल्कि बिजली के अभाव में पानी की भी भारी समस्या रही। ट्यूबवेल और मोटरें बंद होने के कारण कई घरों में पेयजल तक नहीं पहुंच सका। पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह इलाका लंबे समय से जर्जर लाइन और लोड बढ़ने की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन विभाग कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहा। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि अंडरग्राउंड केबलिंग और मेंटेनेंस को लेकर समय रहते कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह की समस्या भविष्य में न हो।