12 साल बाद बदला IIT दिल्ली का सिलेबस:एयरफोर्स में अफसर बनने का मौका, 1.77 लाख तक सैलरी; ISRO में 64 पदों पर भर्ती

May 28, 2025 - 23:00
 0
12 साल बाद बदला IIT दिल्ली का सिलेबस:एयरफोर्स में अफसर बनने का मौका, 1.77 लाख तक सैलरी; ISRO में 64 पदों पर भर्ती
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन एयर फोर्स में 284 पदों पर भर्ती और ISRO में 64 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात दूसरे फेज के पद्म अवॉर्ड्स की और टॉप स्टोरी में जानकारी राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. राष्ट्रपति ने 68 हस्तियों को दिए पद्म पुरस्कार 27 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में दूसरे फेज के पद्म अवॉर्ड्स दिए। इस दौरान 3 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 56 पद्म श्री समेत कुल 68 हस्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें से 7 हस्तियों को मरणोपरांत पुरस्कार मिला। 2. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट का 9वां टेस्ट फेल 28 मई को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 9वां टेस्ट फेल हो गया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. इंडियन एयरफोर्स में 284 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत इंडियन एयरफोर्स में कमीशंड ऑफिसर के 284 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स जुलाई 2026 में शुरू होगा। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : फ्लाइंग ब्रांच (एएफसीएटी और एनसीसी एंट्री): ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी): न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री एज लिमिट : फीस : सैलरी : 56,100 - 1,77,500 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : 2. ISRO के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 64 पदों पर भर्ती भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 64 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह 29,200 - 92,300 रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. ट्रम्प ने स्टूडेंट वीजा के लिए अपॉइंटमेंट देना बंद करने का आदेश दिया 27 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने दुनिया भर में अपने दूतावासों को स्टूडेंट वीजा के लिए अपॉइंटमेंट देना बंद करने का आदेश दिया। ट्रम्प सरकार का कहना है कि वो आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की तैयारी के लिए एक योजना पर काम कर रही है। इससे पहले 23 मई को अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को एक नोटिस भेजा। इसमें कहा गया कि यूनिवर्सिटी अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दाखिला नहीं दे सकती। हालांकि नोटिस मिलने के कुछ घंटों बाद, बोस्टन की एक संघीय जज, एलिसन बरोज ने DHS की कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगा दी। कोर्ट ने ये रोक 1 एक हफ्ते के लिए लगाई है। इस विवाद के चलते हार्वर्ड में पढ़ रहे लगभग 800 भारतीय स्‍टूडेंट्स संकट में हैं। 2. IIT दिल्‍ली का सिलेबस 12 साल बाद बदला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT दिल्ली ने 12 साल बाद अपने कोर्सेज के सिलेबस में बदलाव का फैसला किया है। संस्‍थान के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने इसकी जानकारी दी। नए सिलेबस में इंजीनियरिंग में AI की पढ़ाई कंपलसरी होगी। साथ ही क्‍लासेज में स्‍टूडेंट्स की संख्‍या भी आधी होगी। फर्स्‍ट ईयर यानी पहले और दूसरे सेमेस्‍टर में क्‍लास के स्‍टूडेंट्स की संख्‍या भी आधी की जाएगी। अब हर क्‍लास में 300 के बजाय 150 ही स्‍टूडेंट्स होंगे। प्रो रंगन का कहना है कि इससे हर स्‍टूडेंट पर पर्सनलाइज्‍ड अटेंशन बढ़ेगी। 3. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। बाड़मेर की रहने वाली वंदना चौधरी ने कुल 99.5% मर्क्स के साथ टॉप किया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा में कुल 93.06 फीसदी स्टूडेंट पास हुए। 93.16 प्रतिशत लड़को, जबकि 94.8 फीसदी लड़कियों ने हाईस्कूल पास किया। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुई थी। इसमें 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. --------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0