12वीं के छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया:बांगरमऊ में परिजनों ने देखा खून से लथपथ शव, अवैध तमंचा बरामद

Sep 30, 2025 - 09:00
 0
12वीं के छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया:बांगरमऊ में परिजनों ने देखा खून से लथपथ शव, अवैध तमंचा बरामद
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम करीब 8:30 बजे कलवारी-महमदाबाद गांव में हुई। परिजनों ने गोली की आवाज सुनकर कमरे में देखा तो छात्र खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा और एक कारतूस का खोखा बरामद कर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र की पहचान जयंत दीक्षित के बेटे मयंक उर्फ सावन के रूप में हुई है। तेज धमाके की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मयंक को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जो तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही बांगरमऊ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बांगरमऊ के कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और सभी संभावित बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। मयंक अपने पिता के दो बेटों में बड़ा था और इंटर फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसका छोटा भाई नैतिक भी पढ़ाई कर रहा है। घटना के पहले मयंक के माता-पिता रिश्तेदारी गए हुए थे। वहां से लौटने के बाद मां पूनम घर के बरामदे में खाना बना रही थीं, तभी कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब परिजनों में कमरे में जाकर देखा तो चीखने लगे। मृतक के पिता गांव के प्रतिष्ठित और संपन्न लोगों में गिने जाते हैं। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है और जांच जारी है। ग्रामीणों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की फुसफुसाहट सुनी जा रही है। उधर घटना को लेकर एक और बार सामने आई है,बताया जा रहा है कि पिता ने पढ़ाई को लेकर मयंक को डांटा था। वह मैच खेलने भी गया था। जहां पर कुछ दोस्तो से कहासुनी हुई, हालांकि पिता द्वारा उसके फोन में कुछ वाट्सअप चैट को लेकर कोई विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कारण जानने के प्रयास में जुटी हुई है। अभी तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0