12वीं में अंशिता यादव 90.2% के साथ टॉपर:हरदोई के जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी का परिणाम, सभी छात्र पास

May 13, 2025 - 17:00
 0
12वीं में अंशिता यादव 90.2% के साथ टॉपर:हरदोई के जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी का परिणाम, सभी छात्र पास
हरदोई के जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। विद्यालय की छात्रा अंशिता यादव ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अमन कुमार वर्मा ने 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। श्रेय यादव 84.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सपना वर्मा ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतीक्षा मिश्रा 83.2 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने कहा कि छात्रों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने यह सफलता दिलाई है। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को भी इस उपलब्धि का कारण बताया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। देखें टॉपर्स की फोटो...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0