13 साल की अगवा किशोरी बरामद:किशोरी बोली- मुझे पाउडर डालकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई, मुझे वश में कर लिया था

Jul 5, 2025 - 03:00
 0
13 साल की अगवा किशोरी बरामद:किशोरी बोली- मुझे पाउडर डालकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई, मुझे वश में कर लिया था
मेरे घर में पूजा थी। मैं आरोपियों के यहां कन्या पूजन के लिए कन्याओं को देखने गई थी। आरोपी कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। मुझे कहा पीने को। मुझे अच्छी नहीं लगती थी तो मैने मना किया। इसपर उन लोगों ने मेरे सामने कोल्ड ड्रिंक में एक सफेद पाउडर डाला। जबरदस्ती मेरी नाक बंद करके कोल्ड ड्रिंक पिला थी। थोड़ी देर बाद मैं उनके वश में थी। उन्होंने मुझे कहा भागो भागो और न चाहते हुए भी मैं भागने लगी। इसके बाद मैं घर लौटी। वहां पर पूजा की तैयारियां हो चुकी थी। मां पिता की कोई भी बात मुझे अच्छी नहीं लग रही थी। वो मुझसे कुछ भी कह रहे थे तो मुझे चिढ़ हो रही थी। पूजा निपटने के बाद मैं सो गई। 1 जुलाई की सुबह चार बजे आरोपी मेरे घर आए। वो अपने घर से कुछ पानी लाए थे। उन्होंने मम्मी पापा को भी पता नहीं क्या कर दिया था और मुझे पानी पिलाया। जिसके बाद मेरा पूरा शरीर जाम हो गया। मेरे कानों में तीनों आरोपियों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा घर से निकलों और जेवर नगदी सब ले आओ। मैं न चाहते हुए भी घर से नगदी और जेवरात लेकर घर से निकल आई। उसके बाद यह लोग मुझे गाड़ी से घुमाने लगे। मैं पनकी के पास जब होश में आई तो उन्हें चकमा देकर रात लगभग आठ बजे पनकी थाने पहुंच गई। यह कहना था 13 साल की किशोरी का जिसे अगवा कर लिया गया था। वहीं पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वो पुलिस के पास गए थे तो पुलिस ने उन्हें सबसे पहले ताना मारा था कि देख लो खुद खोजकर ले आओ। ट्रेन से ले गए थे फर्रूखाबाद पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे ट्रेन से फर्रूखाबाद ले गए थे। जहां से वो किसी तरह से अपनी जान बचाकर वापस कानपुर लौटकर आई। किशोरी के मुताबिक जब वो थाने पहुंची तब पुलिस हरकत में आई। उसे कांशीराम अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर पुलिस ने आरोपियों के छापेमारी कर वहां से एक दो लोगों को उठाया। हमें हमारा सामान और न्याय चाहिए पीड़िता की मां और पिता ने कहा कि पुलिस ने उनसे कहा था कि अपने बयान में लड़के का नाम नहीं लेना। मां ने कहा कि मेरे घर से नगदी और जेवरात गायब है। मुझे मेरा सामान वापस चाहिए और मैं न्याय के लिए लड़ती रहूंगी। पीड़िता किशोरी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची थी। वहीं इस मामले में एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0