कृष्णानगर थाना क्षेत्र के हंसनापुर गांव में एक किशोर छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। नरेंद्र कुमार के 15 वर्षीय बेटे जयनेंद्र कुमार सोमवार सुबह 7:20 बजे स्कूल ड्रेस में घर से निकले थे। जब देर शाम तक जयनेंद्र घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि वह सोमवार को विद्यालय नहीं आया था। परिवार ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की। बेटे का कोई सुराग नहीं मिलने पर पिता नरेंद्र कुमार ने कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।