15 साल का किशोर 8 दिन से लापता:परिवार का आरोप- बेटे का अपहरण कर हत्या की गई, घर से सब्जी लेने निकला था

May 6, 2025 - 14:00
 0
15 साल का किशोर 8 दिन से लापता:परिवार का आरोप- बेटे का अपहरण कर हत्या की गई, घर से सब्जी लेने निकला था
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव से 15 वर्षीय शुभ सविता 29 अप्रैल से लापता है। वह सब्जी लेने बाजार गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। शुभ के पिता अनूप सविता ने अचलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पिता का आरोप है कि पुलिस न तो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और न ही कोई सख्त कार्रवाई कर रही है। अनूप सविता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर शुरुआत में ही पुलिस सक्रिय होती तो उनके बेटे का पता चल जाता। वह मानते हैं कि शुभ को साजिश के तहत अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई है। प्रदर्शन की चेतावनी परिवार में मातम का माहौल है। मां बेटे के इंतजार में बैठी हैं। शुभ के छोटे भाई-बहन सदमे में हैं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती तो वे प्रदर्शन करेंगे। पुलिस कर रही तलाश अचलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक का कहना है कि किशोर की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही शुभ को खोज निकालेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0