प्रयागराज के फाफामऊ गद्दोपुर गांव में देर रात एक पान विक्रेता को बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मार दी। बाएं कंधे के नीचे गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खास बात यह है कि घायल की ही दुकान पर 1.5 साल पहले बम से हमला किया गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। बम नहीं फटा तो गोली चलाई घटना उस समय हुई जब पान विक्रेता शिव सेवक साहू अपने छोटे भाई शिवराम के साथ दुकान पर बैठा था। रात करीब 11 बजे तीन हमलावर बाइक से पहुंचे। उन्होंने पहले शिवराम पर बम फेंका, लेकिन बम फटा नहीं। इसके बाद शिवसेवक ने हमलावरों का सामना किया, तभी एक बदमाश ने उस पर गोली चला दी। गोली पसली के पास लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि गोली पसली से ही टकरा गई और इससे उसकी जान बच गई। फिलहाल डॉक्टरों ने पसली में फ्रैक्चर की बात बताई है। बाइक छोड़कर कार से भागे वारदात के बाद बाइक छोड़कर तीनों बदमाश कार से भागे। तीनों बाइक पर ही सवार होकर आए थे। घटना के बाद अचानक वहां एक कार आई और तीनों उसमें सवार होकर निकल भागे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो कारसवार दो लोग भाग निकले। एक संदिग्ध पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है... डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया है। गाड़ी भी कब्जे में ली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। घायल की हालत खतरे से बाहर है।