IPL 2025 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बेंगलुरु ने 17 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार और टिम डेविड क्रीज पर हैं। जितेश शर्मा (7 रन) को नूर अहमद ने डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच कराया। मथीशा पथिराना ने देवदत्त पडिक्कल (17 रन) और जैकब बेथेल (55 रन) को पवेलियन भेजा। विराट कोहली (62 रन) को सैम करन ने खलील अहमद के हाथों कैच कराया। कोहली (505 रन) मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने साई सुदर्शन (504 रन) को पीछे छोड़ा। मैच का स्कोरबोर्ड भास्कर पोल में अपनी राय दीजिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।