16 गढ़वाल बुल ‘ए’ ने फुटबॉल फेयर जीता:एलएमसी पोलो ग्राउंड में 9वीं 7-ए-साइड टूर्नामेंट का समापन

Dec 28, 2025 - 01:00
 0
16 गढ़वाल बुल ‘ए’ ने फुटबॉल फेयर जीता:एलएमसी पोलो ग्राउंड में 9वीं 7-ए-साइड टूर्नामेंट का समापन
एलएमसी पोलो ग्राउंड में आयोजित 9वीं 7-ए-साइड ओपन फुटबॉल फेयर 2025-26 तीन दिनों तक चला।इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस टूर्नामेंट में शहर और आसपास की कई मजबूत टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 गढ़वाल बुल ‘ए’ और नीलमथा एफसी ‘ए’ के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद टाई-ब्रेकर में 16 गढ़वाल बुल ‘ए’ ने नीलमथा एफसी ‘ए’ को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें तेज पासिंग और मजबूत डिफेंस शामिल था। खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार नीलमथा एफसी ‘बी’ के करण को मिला। बेस्ट मिडफील्डर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब 16 गढ़वाल बुल ‘ए’ के अंजिल ने जीता। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार नीलमथा एफसी ‘ए’ के रोहित को दिया गया। मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का सम्मान ब्रदर्स एफसी के तल्हा को मिला, जबकि बेस्ट डिसिप्लिन टीम का खिताब 16 गढ़वाल बुल ‘ए’ को प्रदान किया गया। ये लोग मैच देखने पहुंचे प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शनि यादव मौजूद रहे। विशेष अतिथियों में मोहित, प्रमोद शर्मा (कैंटोनमेंट बोर्ड, लखनऊ), शुभम अवस्थी, प्रथम सिंह, उदयभान सिंह और सलमान सैफ,डीएफए स्टाफ—केएन सिंह,इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि शामिल थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0