169 गोवंश के साथ मिर्जापुर का तस्कर गिरफ्तार:चंदौली पुलिस ने 4 की घेराबंदी की, एक को ही पकड़ सकी

Sep 25, 2025 - 18:00
 0
169 गोवंश के साथ मिर्जापुर का तस्कर गिरफ्तार:चंदौली पुलिस ने 4 की घेराबंदी की, एक को ही पकड़ सकी
चंदौली जिले के नौगढ़ थाने की पुलिस टीम ने जांच के दौरान जंगल में कोइलरवा हनुमान मंदिर के गेट के समीप से 169 गोवंश बरामद किया। इस दौरान पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए एक तस्कर को मौके से दबोच लिया। जबकि चार अन्य तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर घने जंगल में भाग गए। फरार हुए तस्करों को चिह्नित करने और पुलिस टीम को गठित कर दिया गया हैं। हिरासत में लिए गए तस्कर ने बताया कि गोवंश को पैदल जंगल के रास्ते बिहार राज्य की तरफ ले जा रहा था। जहां वाहन पर गोवंश को लोड करके वध के लिए पश्चिम बंगाल भेज देते हैं। दरअसल, नौगढ़ थाना इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार यादव को सूचना मिली कि कुछ लोग पैदल जंगल के रास्ते गोवंश की खेप को लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस टीम ने जंगल में कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की। इसी दौरान बड़े पैमाने पर पैदल गोवंश लेकर जाते पांच लोगों को पुलिस टीम ने घेर लिया। लेकिन चार लोग पुलिस टीम को चकमा देकर घने जंगल में भाग निकले। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही 169 गोवंश को जब्त कर लिया। मिर्जापुर का रहने वाला है पकड़ा गया तस्कर पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान मिर्जापुर जिले के पड़री थानाक्षेत्र के सिकरी गांव के बृजेश के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मिर्जापुर के विभिन्न जगहों से गोवंश को खरीदकर पैदल बिहार राज्य की तरफ जाने वाले थे। लेकिन पुलिस टीम ने बीच रास्ते में दबोच लिया। पुलिस टीम में नौगढ़ थाना इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार यादव, तरुण कुमार कश्यप, ओम प्रकाश सिंह, भृगुनाथ यादव, जय प्रकाश यादव, अमीत यादव, प्रदीप यादव शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0