18 साल के युवक की नदी में मिली लाश:मौसी का आरोप- 4 बीघा जमीन के लिए की गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Jun 14, 2025 - 18:00
 0
18 साल के युवक की नदी में मिली लाश:मौसी का आरोप- 4 बीघा जमीन के लिए की गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी
मिर्जापुर के विन्ध्यांचल थाना क्षेत्र के लेहडिया गांव में स्थित खजुरी नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय कपिलदेव पाल के रूप में हुई है। कपिलदेव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। कपिलदेव की मौत के कारणों को लेकर दो अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कपिलदेव मंदबुद्धि था और गर्मी के कारण नदी में नहाने गया होगा। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक की मौसी बन्ना देवी ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कपिलदेव के नाम चार बीघा जमीन थी। जिसके लालच में उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस कर रही मामले की जांच कपिलदेव के जीवन का करुण पहलू यह है कि उसने 5 वर्ष की उम्र में अपने पिता को खोया और एक साल बाद ही मां की भी मृत्यु हो गई। तब से वह अपने बड़े पिता श्रीधर पाल के परिवार के साथ रह रहा था। शुक्रवार की सुबह से लापता कपिलदेव का शव शनिवार को कुछ चरवाहों ने नदी में देखा। गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार प्रजापति के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला डूबने का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0