18 साल की युवती ने की आत्महत्या:शादी की बात से नाराज थी बेटी, घर में फंदे से लटका मिला शव

Sep 11, 2025 - 21:00
 0
18 साल की युवती ने की आत्महत्या:शादी की बात से नाराज थी बेटी, घर में फंदे से लटका मिला शव
प्रयागराज के यमुनानगर औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार को चरही गांव में हुई। किसान मुकेश कुमार की बेटी अनन्या का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। परिवार ने बताया कि अनन्या की शादी तय होने के बाद से वह नाराज चल रही थी। कई दिनों से उसने घर वालों से बात भी नहीं की थी। पिता मुकेश के अनुसार, जब से बेटी को शादी तय होने की जानकारी मिली, वह परेशान रहने लगी थी। उन्होंने सोचा था कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन अनन्या ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने परिवार की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार ने किसी तरह की कोई आशंका नहीं जताई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0