19 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार:MP के 29 और यूपी के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट; पश्चिम बंगाल में हीटवेव

May 8, 2025 - 06:00
 0
19 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार:MP के 29 और यूपी के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट; पश्चिम बंगाल में हीटवेव
मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान है। बीते दिन मध्य प्रदेश के इंदौर समेत 6 जिलों में बरसात और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। इधर राजस्थान के 7 जिले, उत्तर प्रदेश के 39 जिले और बिहार के 5 जिलों में बारिश के कारण 10 डिग्री तक पारा गिरा। वहीं आज MP के 29 जिले और राजस्थान के 24 जिलों में बरसात का येलो अलर्ट है। साथ ही नॉर्थ इडिया में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और कुछ जिलों में बारिश के आसार है। नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश की अनुमान है। क्लाइमेट ट्रेंड की रिपोर्ट- वेस्टर्न डिस्टर्बेंसेस का पैटर्न बदला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे ज्यादा असर होने लगा है। हिमालय पर जनवरी-फरवरी में होने वाली बर्फबारी मार्च-अप्रैल में होने लगी है। दो साल से सबसे ज्यादा स्नोकवर मार्च में हो रहा है। इससे हीटवेव के दौर घट रहे हैं। यह जानकारी जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंड ने दी है। सर्दियों में पश्चिम से आने वाले तूफानों को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहते हैं। कुछ साल पहले तक नवंबर से फरवरी के बीच सबसे ज्यादा डिस्टर्बेंस आते थे। हालांकि, चार-पांच सालों में इनकी सक्रियता जनवरी-फरवरी में कम होकर मार्च-अप्रैल में बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें... राज्यों से मौसम की तस्वीरें... अगले 3 दिन के मौसम का हाल?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0