आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग(FSDA) ने 2 हजार लीटर सरसों का तेल जब्त किया है। 40 किलो रंगीन बूंदी नष्ट कराई। 11 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। त्योहार तक विभाग का मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईयां, नमकीन, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने व अन्य खाद्य पदार्थ आदि की बिक्री पर रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई। इन जगहों से लिए गए सैंपल विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियों के बाद लगभग 5 प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी किया जा रहा है।