भारतीय वायुसेना ने बुधवार को 93 वां वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर धूमधाम से मनाया, इस कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने शत्रु पर सिर्फ चार दिनों में विजय प्राप्त की। इससे पहले वायुसेना के विमानों ने शानदार करतब दिखाए। विमानों से तिरंगा लहराया गया। इस साल वायुसेना दिवस की थीम ‘सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’ पर रही। यह दिवस ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को समर्पित है। इस मौके पर वायुसेना के साहस और शौर्य के लिए 97 वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शामिल हुए महिला, पुरुष और बच्चों ने भी युद्धक विमानों के साथ फोटो खिंचवाए... 20 फोटोज में देखिए कार्यक्रम...