21वीं मंजिल से कूदकर ट्रेनी डॉक्टर ने किया सुसाइड:कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच कर रही

Sep 29, 2025 - 15:00
 0
21वीं मंजिल से कूदकर ट्रेनी डॉक्टर ने किया सुसाइड:कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच कर रही
ग्रेटर नोएडा में 21वीं मंजिल से कूदकर ट्रेनी डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। यह घटना थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14 एवेन्यू की है। मृतक की पहचान शिवा पुत्र राकेश शर्मा के रूप के रूप में हुई है। शिवा इस समय ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहा था। 29 वर्षीय शिवा अपनी बहन और मां के साथ इसी फ्लैट में रहता था। सोमवार दोपहर को वह बालकनी की ओर गया और वहां से अचानक छलांग लगा दी। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना स्थल पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखी। मृतक के परिवारजन मौके पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0