25 हजार के इनामी के पैर में मारी गोली:CO से बोला- गलती हो गई माफ कर दीजिए, दोबारा हो तो जान से मार दीजिएगा

Oct 1, 2025 - 00:00
 0
25 हजार के इनामी के पैर में मारी गोली:CO से बोला- गलती हो गई माफ कर दीजिए, दोबारा हो तो जान से मार दीजिएगा
संभल में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। गोकशी के आरोप में फरार चल रहे बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ मंगलवार रात करीब 9 बजे थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के घंसूपुर रोड पर हुई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहित काजला और सीओ असमोली कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे। असमोली थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई और बदमाश को चारों ओर से घेर लिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरशद कुरैशी उर्फ कालिया पुत्र नईम उर्फ कैंचा निवासी मोहल्ला कोट पूर्वी, कोतवाली संभल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, अरशद कुरैशी पर कोतवाली संभल में छह, थाना बनियाठेर में एक और जनपद कुशीनगर में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुशीनगर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद बदमाश ने सीओ कुलदीप कुमार से कहा, "अब गलती हो गई, आइंदा कोई गलती नहीं होगी। अगर फिर गलती हो तो मुझे जान से मार दीजिएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0