बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बिनौली थाना पुलिस ने बरनावा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार रुपए के इनामी बावरिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण और 16 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रदीप और मोंटू के रूप में हुई है, जो हापुड़ जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्रदीप के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि बावरिया गैंग के दोनों इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बिनौली थाने पर उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मामले की गहन जांच की जा रही है।