साल 2025 का आखिरी चंद्रग्रहण रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगा। यह रात 9:56 बजे शुरू हुआ, जो 3 घंटे 28 मिनट तक चला। रात 11 बजे से 12:23 बजे तक 82 मिनट पूर्ण चंद्रग्रहण यानी ब्लड मून रहा। इस दौरान चांद लाल-नारंगी रंग का दिखाई दिया। आगे 25 फोटोज में देखिए देश-विदेश में चंद्रग्रहण... पहले देशभर से चंद्रग्रहण की फोटोज दिल्ली से... राजस्थान से उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल से केरल से तमिलनाडु से अब दुनियाभर से चंद्रग्रहण की फोटोज रूस से इजराइल से कतर से रूस से मिस्र से पूरे भारत में चंद्रग्रहण दिखा अब समझिए चंद्रग्रहण क्या है, क्यों होता है पृथ्वी और सभी दूसरे ग्रह गुरुत्वाकर्षण बल यानी ग्रेविटेशनल फोर्स की वजह से सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। सूर्य के चक्कर लगाने के दौरान कई बार ऐसी स्थिति बनती है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है। इस दौरान सूर्य का प्रकाश चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाता है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने से चंद्रग्रहण होता है। चंद्रग्रहण की घटना तभी होती है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में हों, खगोलीय विज्ञान के अनुसार ये केवल पूर्णिमा के दिन ही संभव होता है। इसी वजह से चंद्रग्रहण केवल पूर्णिमा के दिन होते हैं। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... साल का आखिरी चंद्रग्रहण खत्म:3 घंटे 28 मिनट चला, 82 मिनट तक ब्लड मून रहा; तमिलनाडु से शुरू हुआ था साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 3 घंटे 28 मिनट बाद खत्म हो गया है। ग्रहण रविवार रात 9:56 बजे शुरू हुआ, जो 1:28 बजे तक रहा। भारत में तमिलनाडु से चंद्रग्रहण की शुरू हुआ था। इसे पूरे देशभर में देखा गया। पूरी खबर पढ़ें...