कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने शुक्रवार को 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर मंगेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी डंपर के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी करते थे। इस गिरोह के वाहन पास कराने के लिए हर जिले में लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाता था। यह कार्रवाई 11 माह पहले जाजमऊ पुलिस और नारकोटिक्स टीम द्वारा 18 क्विंटल गांजा पकड़े जाने के मामले से जुड़ी है। उस समय डंपर में मछली और मुर्गी दाना की बोरियों में छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तब रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी पुंडलीक, महराजगंज निवासी संतोष यादव, रामसागर यादव और आजमगढ़ निवासी मंगेश यादव सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ 'दि प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्राफिक सब्सटेंसेज (पिट एनडीपीएस) एक्ट' के तहत कार्रवाई की है। मंगेश यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का प्रस्ताव 20 दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया था। प्रस्ताव पास होने के बाद यह कार्रवाई की गई। जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह का संचालन आजमगढ़ निवासी रामसागर यादव करता है। टीम ने आजमगढ़ निवासी मंगेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामसागर और संतोष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एक अन्य आरोपी पुंडलीक पहले से ही जेल में है।