शाहजहांपुर के रफियाबाद में स्थित कुलदीप खाद्य एवं बीज भंडार पर खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। नयागांव कुदरासी के किसान गौरव यादव ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार 270 रुपये वाली खाद की बोरी 400 रुपये में बेच रहा है। किसान को खाद की जरूरत थी, इसलिए उसने ज्यादा कीमत पर बोरी खरीद ली। साथ ही उसने मोबाइल से यह कालाबाजारी रिकॉर्ड कर ली। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दुकान पर बिना लाइसेंस के कीटनाशक दवाइयां और बीज बेचे जाते हैं। वीडियो में दुकानदार अतिरिक्त पैसे लेने के बाद सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों का उदाहरण दे रहा है। पीड़ित किसान ने आईजीआरएस और मुख्यमंत्री को डाक से शिकायती पत्र भेजा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी तरफ, दुकान मालिक कुलदीप का कहना है कि वीडियो में वही हैं, लेकिन विरोधी पक्ष षड्यंत्र रच रहा है। उन पर लगे आरोप गलत हैं। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।