28 सितंबर को मिलेगा नया BCCI प्रेसिडेंट:मुंबई AGM के दौरान होंगे इलेक्शन, एशिया कप फाइनल भी इसी दिन

Sep 6, 2025 - 19:00
 0
28 सितंबर को मिलेगा नया BCCI प्रेसिडेंट:मुंबई AGM के दौरान होंगे इलेक्शन, एशिया कप फाइनल भी इसी दिन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए प्रेसिडेंट का चुनाव 28 सितबंर को मुंबई में होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान होगा। यह बोर्ड की 94वीं AGM है। इसमें IPL और WPL के गवर्निंग काउंसिल का चुनाव भी होगा। 28 सितंबर को ही दुबई में एशिया कप का फाइनल भी होना है। BCCI इस टूर्नामेंट का होस्ट है लेकिन AGM की वजह से बोर्ड का कोई अधिकारी फाइनल अटेंड नहीं कर पाएगा। बोर्ड के नए कार्यकाल के लिए चुनाव हो रहा BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सभी स्टेट एसोसिएशन को मीटिंग के बारे में जानकारी भेज दी है। जिसमें बताया गया कि बोर्ड के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरार पोस्ट के लिए इलेक्शन होने वाला है। मीटिंग में BCCI एपेक्स काउंसिल के 3 नए मेंबर्स और IPL-WPL के गवर्निंग काउंसिल का चुनाव भी होगा। एपेक्स काउंसिल में एक सदस्य बोर्ड की जनरल बॉडी का प्रतिनिधि होगा, वहीं 2 प्रतिनिधि इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन से चुने जाएंगे। 3 साल के लिए रहेगा BCCI का नया कार्यकाल BCCI इलेक्शन में चुने गए उम्मीदवार अगले 3 साल के लिए कार्यकाल में बने रहेंगे। हालांकि, फिलहाल यह तय नहीं नेशनल स्पोर्ट्स बिल के लागू होने के बाद भी कार्यकाल बना रहेगा या नहीं। बिल करीब 6 महीने बाद लागू होगा, तब तक BCCI सुप्रीम कोर्ट में लोढा कमेटी द्वारा बताए गए संविधान को ही फॉलो करेगा। सैकिया का सेक्रेटरी बने रहना तय BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया अपनी पोजिशन कायम रखेंगे, क्योंकि वे 3 साल ऑफिस में काम करने के बाद इसी साल सेक्रेटरी बने थे। उन्होंने जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI सेक्रेटरी का पद संभाला था। सेक्रेटरी इलेक्शन के दौरान ट्रेजरर प्रभतेज भाटिया (छत्तीसगड़) और जॉइंट सेक्रेटरी रोहन गौंस देसाई (गोवा) भी चुने गए थे। इस कारण वे भी अपना पद बरकरार रखेंगे। तीनों 3 साल के लिए इस पद पर चुने गए हैं। प्रेसिडेंट कौन होगा यह तय नहीं पिछले दिनों 70 साल के रोजर बिन्नी के BCCI प्रेसिडेंट का पद छोड़ने के बाद राजीव शुक्ला को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया। लोढा कमेटी के अनुसार 70 साल के बाद कोई उम्मीदवार BCCI में प्रेसिडेंट का पद नहीं संभाल सकता है। इसलिए बिन्नी को पद छोड़ना पड़ा। अब माना जा रहा है कि शुक्ला की जगह BCCI को कोई नया प्रेसिडेंट मिलेगा। राजीव शुक्ला को अब IPL चेयरमैन का पद मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए देखना होगा कि मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल का कार्यकाल किस तरह से मैनेज होगा। धूमल 2019 से 2022 तक 3 साल के लिए BCCI में ट्रेजरर के पद पर थे। इसके बाद उन्हें IPL कमेटी का हिस्सा बना दिया गया। हालांकि, BCCI और IPL में लगातार 6 साल तक काम करने के बाद अब उन्हें 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा। वहीं, अगर लोढा कमेटी में IPL कमेटी को BCCI से अलग माना जा रहा है तो जरूर धूमल IPL में अपना कार्यकाल कन्टीन्यू कर सकते हैं। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... BCCI ने इंडियन टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ाए BCCI ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ा दिए हैं। नए रेट्स के अनुसार, बोर्ड बाइलैटरल (द्विपक्षीय) सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपए लेगा। जबकि मल्टीलैटरल (ICC, एशिया कप और ट्राई सीरीज) टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपए लेगा। इससे पहले यह रेट क्रमश: 3.17 और 1.12 करोड़ रुपए थे। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0