3 आईडी से 12 शादियां करने वाला शरफ:फिजिकल रिलेशन के बाद कहता- इस्लाम कबूल करो; काशी में पकड़ा गया

Aug 15, 2025 - 06:00
 0
3 आईडी से 12 शादियां करने वाला शरफ:फिजिकल रिलेशन के बाद कहता- इस्लाम कबूल करो; काशी में पकड़ा गया
वाराणसी में पहचान बदलकर 12 शादियां करने का मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद के शरफ रिजवी ने एक-दो नहीं, 12 शादियां कर डालीं। यूपी समेत 3 राज्यों की 12 लड़कियों का डेटा वाराणसी पुलिस को मिल चुका है। पुलिस इन लड़कियों से संपर्क कर रही है। पुलिस कस्टडी में 2 घंटे की पूछताछ में सामने आया कि शरफ रिजवी के 3 टारगेट होते थे। पहला- मेट्रिमोनियल साइट से लड़कियों से संपर्क करना। दूसरा- शादी के बहाने कैश और गिफ्ट लेना। तीसरा- शादी के बाद अपनी इस्लामिक पहचान उजागर करके धर्मांतरण के लिए मजबूर करना। पुलिस जांच में एक इस्लामिक संगठन का नाम भी सामने आया है, जिससे फंडिंग के फैक्ट भी मिल रहे हैं। लेकिन, पुलिस ने संगठन का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। शरफ ने शादियों के इस बड़े खेल को कैसे अंजाम दिया? ये जानने के लिए जांच से जुड़े अलग-अलग अफसरों से दैनिक भास्कर ने बात की। पढ़िए डिटेल रिपोर्ट… शरफ की कहानी, हिंदू आईडी पर लड़कियां तेजी से जुड़ीं पुलिस ने शरफ रिजवी से पूछा- तुमने फेसबुक पर 3 ID क्यों बनाईं? शरफ ने कहा- मेरी पहली ID शरफ रिजवी नाम से ही है, लेकिन उसमें ज्यादा दोस्त जुड़ते नहीं थे। सब फ्रेंड रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर देते थे। 3 साल तक अकाउंट में सिर्फ 500 दोस्त ही बने सके। जबकि, मेरे हिंदू धर्म के दोस्तों के सोशल मीडिया पर 2 से 3 हजार फॉलोअर हो गए। इसके बाद मैंने तय कर लिया कि मैं नाम बदलकर नए नाम से अकाउंट चलाऊंगा। मैंने सम्राट सिंह के नाम से फेसबुक खाता बनाया, तो फ्रेंड बनने लगे। कई युवतियों-महिलाओं ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की। इसके बाद मुझे लगा कि नए नाम से ज्यादा लोग जुड़े हैं। इसके बाद अजय कुमार और विजय कुमार नाम की 2 और आईडी बना डालीं। मैट्रिमोनियल साइट पर 100 लड़कियों को रिक्वेस्ट भेजी पुलिस ने पूछा- मैट्रिमोनियल साइट पर सम्राट सिंह की ID क्यों बनाई? शरफ ने कहा- मुझे अपने दोस्तों से पता चला कि मैट्रीमोनियल साइट से लड़कियों और महिलाओं से सीधा संपर्क होता है। शादी के बहाने उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा। इसके बाद मैंने शादी डॉटकॉम पर लॉगिन करके प्रोफाइल बनाया। सब्सक्रिप्शन लेकर लड़कियों के प्रोफाइल चेक करने लगा। 100 से ज्यादा लड़कियों को रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद कई लड़कियों से बात भी हुई। मैंने अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। कुछ लड़कियों और उनके परिवारवालों से फोन पर बात भी हुई। उन्हें मैंने बताया कि मैं एक बड़ा एक्सपोर्टर हूं। विदेशों में मेरा माल सप्लाई होता है। कई शहरों में मेरी प्रॉपर्टी है। इस तरह से बढ़ा-चढ़ाकर अपनी रुतबा बताया। कई परिवारों ने मुझसे कहा कि हम शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन आप अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करवाए। मगर, मैंने अपने परिवार की जानकारी किसी को नहीं दी। कभी-कभार कुछ दोस्तों को फर्जी रिश्तेदार बनाकर बात करवा देता था। तब भी लोग यकीन कर लेते थे। लड़कियों को फंसाने के लिए महंगी गाड़ियों में चलता, सूट पहनता पुलिस ने पूछा- तुम लड़कियों से मिलते कहां थे? शरफ ने कहा- मैंने हमेशा दूर के शहरों की लड़कियों से ही बात फाइनल लेवल तक लेकर गया। जिससे वो मेरे एड्रेस पता करते हुए न पहुंच जाएं। मिलने के लिए मैं उनके शहर ही चला जाता था। किराए पर महंगी गाड़ियां हायर करता था। महंगे सूट पहनता था। जब लड़की के परिवारवाले प्रभाव में आ जाते, तो कोई भी बहाना करके उनके घर में ठहर जाता था। मौके मिलने पर शहर घूमने के बहाने लड़की के साथ बाहर जाता। उसको हाई प्रोफाइल लाइफ दिखाता, फिर शादी करने के लिए राजी कर लेता था। मेरी कोशिश होती थी कि शादी से पहले हमारे फिजिकल रिलेशन बन जाए। इसके बाद शादी की तैयारी के नाम पर रुपए लेकर नंबर बंद कर देता था। अगर परिवार बहुत ट्रेस करता, तो और रुपए उधार मांग लेता। फिर लड़ाई करके रिश्ता तोड़ देता। इसके बाद भी अगर कोई बहुत ज्यादा शादी का दबाव बनाता, तो फिर अपना असली नाम और एड्रेस बता देता। कहता कि निकाह करना है, तो इस्लाम धर्म अपना लो। ये सब पता चलने के बाद तकरीबन सभी लड़कियां इनकार कर देती थीं। कहा- 12 लड़कियां याद हैं, जो धर्म बदलकर शादी करने को राजी हुईं पुलिस ने पूछा- कितनी लड़कियां धर्म बदलकर निकाह के लिए राजी हो गईं? शरफ ने याद करते हुए कहा- 12 लड़कियां…। मैं कई इस्लामिक ग्रुपों में जुड़ा हुआ था। जब कुछ ऐसा हो जाता, तब मैं उस ग्रुप में लिखकर अपने साथियों को यह बात बताता। वो मुझे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। पुलिस ने पूछा- फिर तुम पकड़े कैसे गए? शरफ ने कहा- सारनाथ की एक लड़की के परिवार से मैं 5 लाख रुपए ले चुका था। संबंध भी बनाए थे। इसलिए परिवार मेरे दबाव में था। मैं यहां पर लड़की का धर्म परिवर्तन कराने ही आया था। परिवार पुलिस के पास जाएगा, ये अंदाजा नहीं था। इसलिए पकड़ा गया। पुलिस ने पूछा- उन 5 लाख रुपए का क्या किया? शरफ ने कहा- 4.50 लाख रुपए रहने-खाने पर खर्च हो गए, सिर्फ 50 हजार बचे हैं। अब जानिए कि सारनाथ में लड़की के साथ क्या हुआ? सारनाथ इलाके की एक युवती के परिजनों ने शादी के लिए उसका प्रोफाइल और बायोडाटा एक मैट्रीमोनियल साइट पर अपलोड किया था। इसके बाद परिजन और युवती शादी के लिए लड़कों के बारे में पता कर रहे थे। जुलाई, 2025 के पहले सप्ताह में सारनाथ की युवती की प्रोफाइल पर शरफ ने सम्राट सिंह की आईडी से रिक्वेस्ट भेजी और शादी की इच्छा जताई। फिर शरफ सम्राट सिंह बनकर कई दिन तक बात करता रहा। दोनों ने अपने नंबर और पारिवारिक जानकारियां साझा कीं। सम्राट कहता कि मैं तुम्हें अपने बारे में मिलकर ही बताना चाहता हूं। 13 जुलाई को शादी की बातचीत के लिए शरफ सारनाथ में युवती के फ्लैट पर आया। परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करवाई। इसके बाद शादी तय होने का झूठा आश्वासन दिया। इसके बाद युवती से बातचीत करके उसका भरोसा जीत लिया। काशी घूमने के बहाने रुका और बनाए संबंध काशी घूमने के बहाने वह युवती के घर रुक गया। फिर उसने शादी करने का झांसा देकर फ्लैट में ही युवती से शारीरिक संबंध बनाए। शादी तय करने के साथ ही विवाह में होने वाले खर्च के नाम पर आशापुर स्थित केनरा बैंक से 5 लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा शहर के कई होटलों में युवती लेकर गया। कई दिन होटल में रुका और उसे बुलाकर वहां भी संबंध बनाए। इसके बाद युवती के साथ लखनऊ के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन के बाद युवती को पता चला कि उसका नाम मोहम्मद शरफ रिजवी है। वह फर्रुखाबाद के चीनी ग्राम का रहने वाला है। धर्म बदलने का बनाया दबाव मुस्लिम होकर हिंदू लड़की से रिश्ते बनाने को लेकर जब युवती ने उससे बात की, तो शादी के लिए आनाकानी करने लगा। अब शादी नहीं निकाह पढ़ने की बात कहकर युवती पर अपना धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। युवती ने जब इनकार करते हुए अपने पैसे मांगे, तो जान से मारने की धमकी देने लगा। ACP सारनाथ विजय प्रताप ने कहा- जिस आरोपी को पकड़ा है, उसने धर्मांतरण के लिए एक युवती को फंसाकर रुपए ऐंठे हैं। पहले भी 10-12 लड़कियों को फंसा चुका है। उसके पूरे कनेक्शन की जांच की जा रही है। हमारी टीम धर्मांतरण के इस रैकेट की पूरी जांच कर रही है। ---------------------------- यह खबर भी पढ़ें : 50 लाख के लिए कराई बेटे की हत्या, वाराणसी में चाचा हिस्सा भतीजे को देने पर अड़े थे; मां दूसरी शादी करना चाहती थी वाराणसी में मां सोना ने अपने 10 साल के बेटे सूरज की हत्या करवा दी। जरिया बना वो बॉयफ्रेंड, जिससे सोना शादी करना चाहती थी। पुलिस ने सोना और उसके बॉयफ्रेंड फैजान से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। जो कुछ सामने आया, वो चौंकाने वाला है। इस मर्डर की स्क्रिप्ट 4 महीने पहले लिखी गई थी। दरअसल, सोना के पति बबलू शर्मा की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। अब सोना अपने देवर अनूप शर्मा से प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती थी। पढ़िए पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0